भवानीपुर: बसंत पुर चिंतामणि उसकाबाड़ी पंचायत के मुखिया द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया गया
बसंतपुर चिंतामणि उसकाबाड़ी पंचायत के मुखिया सोनी सिंह के द्वारा विभिन्न वार्डों में राशन कार्ड वितरण किया गया। मुखिया सोनी सिंह ने सभी लाभुको बताया कि राशन कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है किसी प्रकार की शुल्क नहीं लग रहा है।