ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र के कृपालपूरा गांव में 65 वर्षीय व्यक्ति की साप के काटने से हुई मौत
Takha, Etawah | Sep 15, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र के कृपालपूरा गांव में 65 वर्षीय व्यक्त की साफ़ के काटने से मौत हो गई* आपको बताते चले बीती रात रविवार समय करीब रात 11 बजे धान में पानी लगाने के लिए रामप्रकाश पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 65 वर्ष निवासी कृपाल पूरा थाना ऊसराहार जनपद इटावा गए थे वहीं साफ़ के काटने से मौत हो गई आप दिन सोमवार सुबह समय करीब 10 बजे मिली जानकारी