फरीदाबाद: पर्वतीय कॉलोनी में दुकान पर मारपीट, स्कूटी रोककर बहस हुई, आरोपियों ने पीछा कर मारे धक्के
पर्वतीय पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत चाचा चौक स्थित राधा रानी स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर रविवार शाम को कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। जानकारी के मुताबिक, दुकान के मालिक संजय गुप्ता का बेटा अमन के साथ गली की मोड़ पर खड़े 6-7 युवकों ने पहले स्कूटी रोककर बहस की। विवाद के बाद उनका बेटा जब वापस अपनी दुकान की ओर लौटा तो वे सभी लड़के उसके पीछे-पीछे दुकान तक पहुंच गए।