बरकागाँव: बड़कागांव में बिजली की आंख-मिचौनी से जनता परेशान, 24 घंटे बिजली का वादा अधूरा
बड़कागांव में बिजली की आंख-मिचौनी से लोग परेशान हैं। दीपावली और छठ पूजा के बाद फिर बिजली कटौती शुरू हो गई है। कभी एक घंटे आती है तो कई घंटे गायब रहती है, जिससे सिंचाई, दुकानदारी और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित है। ग्रामीणों ने एनटीपीसी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। करोड़ों का कोयला निर्यात होने के बावजूद क्षेत्र अंधेरे में डूबा है।