कुम्हेर: भरतपुर रियासत के होती महल में झंडा बदलने से हुआ बवाल, पौघौर चामुंडा माता मंदिर पर महापंचायत का आयोजन
रविवार दोपहर 12 बजे पैघौर चामुंडा माता मंदिर पर महापंचायत का आयोजन एडवोकेट साहब सिंह की अध्यक्षता में हुई,मोती महल पर रियासतकालीन झंडा को लगाने तथा राजपूताना झंडा उतारने को लेकर हुई महापंचायत, 21 सितम्बर को झंडे को उतारकर फिर रियासतकालीन झंडे को लगाने का लिया निर्णय, 21 सितंबर को भरतपुर मोती महल पहुंचने की 36 कौमों की सरदारी से की अपील,