पांडुरना: राधाकृष्ण वार्ड में युवक की जहरीली दवा खाने से मौत, शव का पोस्टमार्टम किया गया
शहर के राधाकृष्ण वार्ड में रहने वाले सुभाष अमझीरे ने रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे घर में रखी जहरीली दवा का सेवन करने से उसकी मौत हुई। शाम 4:00 बजे जांच अधिकारी शिवकरण पांडे ने बताया कि मृत माइग्रेन बीमारी से त्रस्त था। परिजनों ने बताया कि आए दिन सुभाष सिर दर्द से परेशान रहता था। मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।