रावतभाटा: दीपों के त्यौहार पर चामला पुलिया के पास हादसे ने बुझा दिया घर का चिराग, मातम में डूबी दीपावली
पुलिस ने सोमवार रात 10 बजे बताया कि रावतभाटा तहसील के भैंसरोडगढ़ मार्ग पर चामला पुलिया के पास हुए दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय नरेश मेहर की जान चली गई। मजदूरी कर घर लौटते वक्त उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायल नरेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें कोटा रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार के लिए यह दीपावली अंध