सिमरी बख्तियारपुर: बख्तियारपुर हत्या मामले में हिरासत में लिए तीन आरोपियों में से एक को छुड़ाया, जमकर की पिटाई
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में खेत में फसल देखने गई महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस जब तीनों आरोपियों को लेकर थाने जा रही थी, तभी आक्रोशित भीड़ ने उनपर हमला कर दिया। भीड़ ने एक आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है।