सबलगढ़: रामपुर कलां व सबलगढ़ में देव उठ ग्यारस पर सजा गन्ने का बाजार, भाव में भी हुई बढ़ोत्तरी
सबलगढ़ मे आज देव उठ ग्यारस पर शहर सबलगढ़ व रामपुर कलां में गन्ने का बाजार सजा इसके चलते आज गन्ने के भाव भी बड़े इसके चलते गन्ने की सैल भी आज अच्छी रही आपको बता दें कि देव उठ के दिन गन्ने का बहुत बड़ा महत्व माना जाता इस त्यौहार को गन्ने के साथ ही मनाया जाता इस दौरान आज हर जगह गन्ने के बाजार सजे रहे