बिशुनपुर: बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र में धीरज स्टूडियो संगीत का शुभारंभ हुआ
बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनारी लाइन टोली में बुधवार को धीरज स्टूडियो संगीत अजीत म्यूजिकल बनारी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बनारी मुखिया विष्णु उरांव तथा उप प्रमुख चंदन कुमार सिंह उपस्थित रहे।इस अवसर पर अजित,लव,कुश,विनय,अरविन्द एवं अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।