थाना टहरौली क्षेत्र के बमनुआ में आज गुरुवार को रात्रि के 9 बजे महरौनी निवासी महबूब खां टहरौली से होकर बिजना की तरफ जा रहे थे | तभी बमनुआ के पास अचानक अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण बाईक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर कर घायल हो गए | जिससे आनन फानन में राहगीरों ने घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टहरौली भेज दिया गया है |