कराहल: नोनपुरा घाटी में ट्रक पलटा, 2 घंटे लगा जाम, शिवपुरी से श्योपुर जा रहा था सीमेंट
श्योपुर। जिले के कराहल कस्बे में स्थित नोनपुरा घाटी में रविवार को शाम 04 बजे अचानक मोड़ पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण दोनो और वाहनो की लम्बी लम्बी कतारे लग गई। करीब दो घंटे जाम के बाद मौके पर क्रेन बुलाई गई जिसके बाद ट्रक को हटाया जा सका और जाम खुल सका।