कटंगी: खजरी में अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
कटंगी से बोनकट्टा मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम खजरी में भालवा नाले के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में खजरी निवासी 55 वर्षीय शख्स गजानन पिता मंगल सावलकर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े 08 बजे अज्ञात वाहन ने गजानन सावलकर के शरीर के उपर से वाहन चले।