सीकर: सांवली चौराहे पर डंपर ने युवक को कुचला, शव टायरों में फंसा, युवक सीकर से हर्ष की ओर जा रहा था
Sikar, Sikar | Nov 10, 2024 सांवली चौराहे पर बाइक सवार एक युवक पर डंपर चढ़ाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। शव को सीकर के एस के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हेड कांस्टेबल मुकेश कस्बा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान बजरंग गुर्जर निवासी हर्ष के रूप में हुई है। युवक रविवार शाम करीब 5:30 सीकर से हर्ष की ओर जा रहा था।