डुमरी: वनांचल चौक पर दरिद्र नारायण भोज में सैकड़ों ग्रामीणों को प्रसाद स्वरूप मिला अल्पाहार
Dumri, Giridih | Oct 21, 2025 वनांचल चौक निकट सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया।जानकारी अपराह्न करीब 6 बजे दी।बताया गया कि वनांचल चौक स्थित मिथुन जायसवाल के आवास मे यह आयोजन हुआ।इस दौरान क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जायसवाल टींकू,राजेश शर्मा आदि सहित श्री जायसवाल के परिजनों ने भाग लिया।