सिधौली: नगर पंचायत सिधौली की बैठक में हरिशंकरी पौधरोपण की तैयारी की गई, लोक भारती संस्था ने बनाई रणनीति
सिधौली नगर पंचायत सभागार में मंगलवार को लोकभारती संस्था ने हरिशंकरी पौधरोपण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, सभासद और पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने कहा कि पीपल, पाकर और बरगद जैसे हरिशंकरी पौधों को सार्वजनिक और सामुदायिक स्थलों पर लगाया जाएगा।