महमूदाबाद: रामपुर मथुरा के कस्बा चांदपुर में बाजार न होने के बावजूद त्यौहार के चलते उमड़ी भीड़, लोगों ने जमकर की खरीदारी
रामपुर मथुरा क्षेत्र में दीपावली त्यौहार को लेकर बाजार में भारी उम्र पड़ी लोगों ने त्योहार के लिए जमकर खरीदारी की जिससे बंजारों की रौनक लौट आई। वही कस्बा चांदपुर में मुख्य बाजार न होने के बावजूद भी भारी भीड़ देखने को मिली यहां पटाखे की दुकानों पर विशेष भीड़ रही सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर चांदपुर में पटाखे की दुकानों के पास फायर ब्रिगेड की टीम तैनात रही।