नईसराय: खेतों में पानी भरने से मसूर और सरसों का बीज हुआ खराब, नई सराय के किसानों को फिर करनी होगी बुवाई
बीते दिनों नई सराय क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से खलिहानों में रखी मक्का की फसल तो खराब हुई ही है। साथ ही खेतों में पानी भरने से रबी फसल की बुवाई पर भी संकट पैदा हो गया है। किसानों ने बताया कि, लगातार हुई बारिश से खेतों में बोई गई सरसों और मसूर का बीजा गलकर खराब हो गया । जिससे खेतों में अंकुरण ही नहीं हुआ। यही कारण है कि, उन्हें फिर से बुवाई करना पड़ेगी।