पिपरा: पीपरा और हरिहरगंज प्रखंड में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम से निकला
Pipra, Palamu | Sep 5, 2025 पीपरा व हरिहरगंज प्रखंड में शुक्रवार को धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस। इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिवस धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया। हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिवस पर हरिहरगंज शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चहल-पहल का माहौल रहा। लोगों ने इस्लामी पताके से शहर गांव-गलियों को आकर्षक ढंग से सजाया।