अद्भुत दक्षिणमुखी मां अष्टभुजी मंदिर: अड़भार नवरात्रि में आस्था, इतिहास और चमत्कार का संगम
Sakti, Sakti | Sep 22, 2025 नवरात्रि का पर्व पूरे देश में माता रानी की भक्ति और श्रद्धा का उत्सव है। मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के सक्ती ज़िले का एक छोटा सा नगर, अड़भार, आज भी अपने भीतर समेटे हुए है आस्था, इतिहास और चमत्कार। यहां स्थित है मां अष्टभुजी का मंदिर, जहां देवी का स्वरूप दक्षिणमुखी है।