सिकंदरपुर: जजौली में दंगल प्रतियोगिता में पूर्व मंत्री नारद राय और पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
जजौली स्थित बाबा के पोखरे पर आयोजित भव्य दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री नारद राय तथा पूर्व सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने अखाड़े में पहुँचकर पहलवानों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।