अरैन: NDPS की कार्रवाई में अराई SHO भोपालसिंह ने गश्त के दौरान आरोपी को 130 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया
Arain, Ajmer | Sep 15, 2025 पुलिस ने गश्त के दौरान 130 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त किया जप्त आरोपी को स्विफ्ट गाड़ी सहित पकड़ा सोमवार रात्रि 9:00 मिली जानकारी के अनुसार अरे के बोराणा थाना पुलिस की कार्रवाई। अराई के सरवाड़ रोड अकोड़ीया क्षेत्र में स्विफ्ट गाड़ी में 7 काटो में 130 किलो 440 ग्राम अवैध डोडा पोस्त अराई SHO भोपाल सिंह ने पकड़ा। आरोपी राहुल को गाड़ी सहित किया गिरफ्तार।