सिमडेगा डीसी कंचन सिंह तथा एसपी एम अर्शी के नेतृत्व में शनिवार को 12:00 रामरेखा धाम में वैकल्पिक मार्ग की तलाश में बीहड़ रास्तों पर ट्रैकिंग किया गया। दुर्गम रास्तों पर खुद गुजर कर उन रास्तों का चयन किया गया ,ताकि मेला के दौरान वैकल्पिक मार्ग बनाकर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा दिया जा सके ।इसके अलावा डाक बंगला में धाम के पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।