स्वार: कोतवाली पुलिस ने बिजारखाता से एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
Suar, Rampur | Nov 25, 2025 स्वार कोतवाली पुलिस ने बिजारखाता से एक वारंटी अभियुक्त मुनव्वर पुत्र अता हुसैन निवासी बिजारखाता को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया है, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे मसवासी चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह और सिपाही धीरेन्द्र सिंह साथ मे रहे