कोईलवर: कोईलवर-छपरा फोरलेन पर लगा जाम, जमालपुर से लेकर बबुरा तक जाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानी #jansamasya
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद शनिवार दोपहर कोईलवर-छपरा फोरलेन पर जाम का सिलसिला शुरू हो गया। जमालपुर से लेकर बबुरा तक एक लेन में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। 12:00 ट्रक चालकों का कहना था कि शुक्रवार की रात से ही वे जाम में फंसे हैं और कब तक रास्ता खुलेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है की कभी-कभी गाड़ियों का फ्लो अधिक हो जाने से जाम लग जाता है।