शेरघाटी: गया पुलिस-CRPF की संयुक्त कार्रवाई, लुटुआ थाना क्षेत्र से नक्सलियों के 42 जिंदा कारतूस बरामद
Sherghati, Gaya | Nov 17, 2025 गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लुटुआ थाना अंतर्गत सरहद जंगल में नक्सलियों द्वारा हथियार/कारतूस छुपाए गए हैं। सूचना के आधार पर गया पुलिस एवं CRPF 159 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा विशेष तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें जमीन में छुपाकर रखे गए 42 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। अभियान में गया नगर पुलिस