नावकोठी: नावकोठी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राजस्व महाभियान के तहत शिविर का आयोजन, 20 सितंबर तक चलेगा
नावकोठी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मंगलवार को राजस्व महाभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राजस्व कर्मचारी सियाराम साहनी ने किया। उन्होंने बताया कि यह शिविर 20 सितंबर तक संचालित है। इसमें जमीन से जुड़े खाता खेसरा रकवा नाम आदि के सुधार के कार्य किया जा रहे हैं। लोगों से इसका लाभ लेने की अपील की।