बांधवगढ़: कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, त्योहारों को सौहार्द से मनाने की अपील
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी की उपस्थिति में कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने नवदुर्गा पर्व,दशहरा तथा दीपावली का पर्व आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की । बैठक में बताया गया कि नवदुर्गा पर्व 22 सितंबर से प्रारंभ होगा तथा 2 अक्टूबर विजयदशमी के दिन समापन होगा।