निवास: निवास कोर्ट के सामने राहगीरों को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराई कार, दो घायल
Niwas, Mandla | Nov 1, 2025 निवास मुख्यालय के कोर्ट परिसर के सामने शनिवार को एक कार ने सड़क किनारे खड़े राहगीरों को टक्कर मारने के बाद आम के पेड़ से टकराने का मामला सामने आया हैं जिसमें दो राहगीर घायल हुए हैं मिली जानकारी के अनुसार बैसाखू पिता रेवत उम्र 42 वर्ष ग्राम भालीवाड़ा और मुकेश कुमार पिता बलदेव सिंह उम्र 35 वर्ष लगभग बीजाडांडी क्षेत्र के ग्राम करौंदी निवासी है।