नईसराय: नई सराय में डबल लॉक गोदाम से किसानों को खाद मिल रहा है, तहसीलदार की उपस्थिति में वितरण जारी
नई सराय कस्बे में खाद की डबल लॉक गोदाम शुरू होने से किसानों को भारी राहत मिली है। अब खाद के लिए किसानों को अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ रहा। डबल लॉक गोदाम पर अव्यवस्था नहीं हो इसके लिए तहसीलदार मयंक तिवारी सहित राजस्व विभाग और पुलिस विभाग का अमला लगातार नजर रख रहा है। सोमवार को तहसीलदार मयंक तिवारी की उपस्थिति में लगभग 200 किसानों को खाद का वितरण किया गया।