गोपालगंज: मंत्री रत्नेश सदा बोले- लालू यादव का पूरा परिवार भ्रष्ट, तेजस्वी का भविष्य अंधकार में
गोपालगंज पहुंचे मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव का पूरा परिवार फर्जीवाड़े में लिप्त रहा है। इसकी जानकारी सर्किट हाउस में मंगलवार की दोपहर 12 बजे दी। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और उनकी बहन पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रहे हैं। मंत्री ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव का राजनीतिक भविष्य अंधकार में है।