चन्द्रपुरा: स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि पर तेलो में मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन
स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर तेलो पशिचमी पंचायत सचिवालय परिसर में शानिवर को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन की गई। शिविर में 24 मरीजों की जांच की गई। सभी को डॉ आरोफिल शेख एवं मेहराब आलम ने जांच की किया गया।जिसके पाश्चत 16 मोतियाबिंद की मरीज मिले जिसका ऑपरेशन कथारा स्थित आई हॉस्पिटल में किया.