सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा में डीटीओ व श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई, केरल जाने वाली बस ज़ब्त
सरैयाहाट/हंसडीहा से बिना रजिस्ट्रेशन के अबैध बसो से केरल मजदुरो को ले जाने तथा क्षमता से अधिक बस की सीट होने से श्रम विभाग के अधीक्षक शैलेंद्र साह व डीटीओ मृत्युजंय कुमार के बड़ी कार्यवाही किया है। डीटीओ ने एक बस को जप्त कर हंसडीहा थाना को जिम्मा नामा दिया है। बुधवार 2, 00पीएम को श्रम अधीक्षक शैलेंद्र साह ने केरल जाने वाले सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराया।