वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने तेहरा गांव से किया गिरफ्तार भेजा जेल।
Iglas, Aligarh | Feb 16, 2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अलीगढ जी के आदेशानुसार जनपद अलीगढ सदिग्ध वाहन व व्यक्तियो अभियुक्तो को गिरफ्तार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय अलीगढ़ के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी इगलास अलीगढ के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक इगलास जनपद अलीगढ़ के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.02.2025 को समय 21.10 बजे मु0अ0स0 99/25 धारा 65(1)/127(2) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधि० में वाछित हर्ष पुत्र महक सिंह निवासी अनवरपुर थाना पिलखुआ जिला हापुड उम्र करीब 20 बर्ष को ग्राम तेहरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है!