सिधौली: सिधौली में श्री गुरु गोविंद सिंह जी और माता साहिब कौर की जोड़ा यात्रा का सिख समुदाय ने भाजपा विधायक के साथ किया स्वागत
जनपद के सिधौली कस्बे में दिल्ली से चलकर पटना जा रही श्री गुरु गोविंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी की जोड़ा यात्रा का सिधौली कस्बे मैं आगमन होने पर भाजपा विधायक मनीष रावत के साथ सिख समुदाय के श्रद्धालुओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया है इस मौके पर आतिशबाजी और फूलों से यात्रा का स्वागत किया गया जिसके बाद यात्रा लखनऊ के लिए रवाना हो गई है।