घोड़ाडोंगरी: सारणी क्षेत्र में बंदरों के आतंक से नगरवासी परेशान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सारणी में सोमवार शाम 7:00 बजे शहर के कई इलाकों में बंदरों का आतंक फिर से देखने को मिला। दिन-ब-दिन बंदरों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब उनका व्यवहार और ज्यादा उग्र हो गया है। घरों की छतों पर सामान बिखेरना, बच्चों के हाथ से खाने की चीजें छीन लेना और राहगीरों पर हमला करना आम हो गया है। खासतौर पर महिलाएं और बुजुर्ग बंदरों की हरकतों से खौफ में हैं।