किस्को: किस्को के नीनी में आदिवासी जितिया जतरा धूमधाम से मनाया गया, पारंपरिक नृत्य ने मन मोहा
लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत नीनी गांव में सोमवार को आदिवासी जितिया जतरा सह मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी जितिया जतरा समिति सह चाला सरना समिति, नीनी की ओर से किया गया। अतिथि के रूप में पहुंचे लोहरदगा सांसद के निजी सहायक आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद उर्फ चंगू, उप प्रमुख गीता देवी, मुखिया मीना कुमारी, किस्को सांसद