कौशांबी। चायल क्षेत्र के पुरैनी उर्फ नौवापुर गांव में गुरुवार शाम लगभग 4 बजे खेत की मेड़ बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। पीड़ित हनुमान सिंह पुत्र स्वर्गीय ज्ञान चन्द्र ने बताया कि उनकी पत्नी और भाई राहुल सुबह खेत में मेड़ बांधने गए थे। इसी दौरान गांव के ही तीन–चार लोगों ने उन पर हमला कर मारपीट की।