करोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मंगली निवासी रजनीश का पुत्र सूरज उम्र लगभग 10 वर्ष अपने खेत से अपने घर आ रहा था तभी गांव से थोड़े आगे बिगड़ी वाली सड़क के पास घिरोर की तरफ से कुरावली की तरफ जा रही है एक्सयूवी कर के चालक ने कार को तेजी व लापरवाही से चलते हुए छात्र में टक्कर मार दी छात्र की हुई दर्दनाक मौत