तमकुही राज: तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर भीषण जाम, घंटों तक तेज धूप में राहगीर तिल-तिल कर पिघलते रहे
तमकुहीराज नगर के व्यस्ततम क्षेत्र हाइवे चौराहे पर जाम दोपहर तक भी थमने का नाम नहीं ले रहा था। फोरलेन NH-28 के इस मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे यात्रियों, दुकानदारों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज धूप में फंसे लोग घंटों तक जाम में जूझते रहे, पर राहत कहीं नजर नहीं आई।