रामपुर: रामपुर की MP-MLA कोर्ट में अब्दुल्ला आज़म के दो पासपोर्ट केस में अपर महा अधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह ने की अंतिम बहस
Rampur, Rampur | Nov 20, 2025 रामपुर के जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम के दो पासपोर्ट कैसे में अपर महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह ने अंतिम बहस की गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे बहस के बाद मीडिया से बोले अब्दुल्ला आज़म ने अपने पासपोर्ट से विदेश यात्राएं की हैं, बिजनेस व घूमने के परपज से की हैं उन्हें मालूम था फिर संशोधन नहीं उन्होनें।