भिंड नगर: विश्व एड्स दिवस पर भिंड में जन जागरूकता रैली का आयोजन, लोगों को एड्स के प्रति किया जागरूक
दिनांक 01 दिसम्बर को लगभग 2 बजे विश्व एड्स के अवसर भिंड में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जिसमें डॉ. डी.के. शर्मा, डॉ. देवेश शर्मा, द्वारा उपस्थित जनों को संदेश प्रसारित किया गया कि एच.आई.व्ही./एड्स छूने, साथ खाने, साथ रहने से नहीं फैलता, अतः हम सभी का यह दायित्व है कि हम एच.आई.व्ही. पॉजिटिव व्यक्तियों के साथ भेदभाव न करें।