मंझनपुर: रोही में दबंगों ने घर में घुसकर दो भाइयों को पीटा, एक घायल, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, पुलिस जांच में जुटी
कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव में रविवार की शाम दबंगों ने एक ही परिवार के दो भाइयों पर हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब पीड़ित परिवार अपने घर में मौजूद था। आरोप है कि पड़ोस के दबंग अचानक उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी है।