खोदावंदपुर: प्रखंड में नाला उड़ाही कार्य ठप, बारिश में जलजमाव से बेहाल ग्रामीण#jansamasya
खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर पश्चिम-पूर्वी, बाड़ा और मिर्जापुर समेत कई पंचायतों में नाला उड़ाही का कार्य अब तक नहीं हो पाया है। इसके चलते आमजन को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को शाम करीब चार बजे बताया कि हल्की बारिश में भी गलियों और सड़कों पर पानी जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों का आवागमन बाधित हो जाता है।