शाहबाद: एक्सिस बैंक के निकट स्थित होटल हैप्पी हाउस पर एसडीएम ने की छापेमारी, किया बंद
हाइवे पर एक्सिस बैंक के निकट स्थित ओयो के नाम से चर्चित होटल पर बुधवार को दोपहर एसडीएम अंकित तिवारी ने औचक छापेमारी की। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। बिना रजिस्ट्रेशन होटल संचालित होने पर एसडीएम ने होटल बंद करने का आदेश दिया है। पिछले काफी दिनों यह होटल चर्चा का विषय बना हुआ था।