महेशपुर के बलियाडांगा के सक्रिय झामुमो नेता राजू अंसारी की आकस्मिक दुर्घटना की खबर मिलते ही JMM नेत्री सह केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी उनके आवास पहुंचीं। उन्होंने राजू अंसारी से मंगलवार 4:30 बजे मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिवार को सांत्वना दी। उपासना मरांडी ने कहा कि राजू अंसारी पार्टी के संघर्षशील और कर्मठ कार्यकर्ता से सबंधित की ।