झांसी: झांसी रेल मंडल की नई पहल, रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात होंगे पूर्व सैनिक, झांसी रेल मंडल ने पहला MOU साइन किया
झांसी रेल मंडल ने सुरक्षा और व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब रेलवे क्रॉसिंग और पॉइंट्समैन के पदों पर पूर्व सैनिकों की तैनाती की जाएगी, जिससे झांसी यह पहल करने वाला देश का पहला रेल मंडल बन गया है। अक्सर दूर-दराज के इलाकों में गेटमैन के साथ अभद्रता और गुंडई की खबरें आती हैं, जिससे ड्यूटी में बाधा उत्पन्न होती है।