सारठ: पारबाद काली मंदिर में रात 12 बजे तक लगा रहा लोगों का तांता, MLA, पूर्व स्पीकर व विधायक समेत हजारों ने टेका माथा
Sarath, Deoghar | Oct 20, 2025 पारबाद काली मंदिर में सोमवार रात 12 बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महाआरती में हजारों लोग शामिल हुए व कतारबद्ध होकर मां काली की पूजा-अर्चना व आराधना की। बताया कि 18 वीं शताब्दी से मां काली की पूजा हो रही है, वर्षों बाद मंदिर बनवाया था और इस वर्ष 1 करोड़ से अधिक की राशि से जीर्णोद्धार किया गया है। MLA, पूर्व स्पीकर व विधायक समेत हजारों लोग पहुंचे थे।