अंबाडा पुलिस ने मुआरी की बंद खदान के गड्ढों को पोकलेन मशीन से करवाया बंद
Junnardeo, Chhindwara | Dec 2, 2025
जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल के नेतृत्व में अंबाडा पुलिस द्वारा 2 दिसंबर मंगलवार 4:00 बजे मुरआरी बंद ओपन कास्ट खदान के गड्ढों को पोकलेन मशीन से बंद करवाया जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही साथ आसपास के रहवासियों को खदान में किसी भी प्रकार की खुदाई नहीं करने की समझाइए दी गई है।