मनिहारी: मनिहारी में नारियल तोड़ते समय युवक पेड़ से गिरा, घायल होने पर कटिहार रेफर
मनिहारी प्रखंड के दोगछी गांव में गुरुवार को नारियल तोड़ने के क्रम में पेड़ से गिरकर युवक बिपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। वह पड़ोस में डोमन मंडल के घर के परिसर में स्थित नारियल के पेड़ पर चढ़कर नारियल तोड़ रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह अचानक नीचे गिरकर घायल हो गया।वहीं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गुरुवारको 8बजे कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।